Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: संभल की जिला पंचायत अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला पंचायत अध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने की बात सामने आने के बाद चंदौसी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: संभल की जिला पंचायत अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

संभल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला पंचायत अध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने की बात सामने आने के बाद चंदौसी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा की संभल इकाई की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने बताया की बुधवार को वह मेरठ अपने परिजनों के पास गई थीं, तभी उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से फोन आया। उन्होंने बताया, ‘‘फोन करने वाले ने पहले मेरा नाम पूछा और कहा – मैं जे. सी. बी. ड्राइवर बोल रहा हूं।’’

उन्होंने कहा कि पहले वह समझीं कि क्षेत्र का कोई व्यक्ति बोल रहा है। यादव ने कहा, ‘‘फोन करने वाले ने बोला कि अपने सोने की तैयारी कर लो। यह कह कर उसने फोन काट दिया, जिसके बाद बुधवार रात को चंदौसी कोतवाली में मेरे ससुर राजेंद्र सिंह ने जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट लिखाई।’’

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा की जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को वह मेरठ में थीं तभी उनके फोन पर किसी अज्ञात नंबर से फोन आया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में चंदौसी कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है यह नंबर राजस्थान के भरतपुर के आस पास का हो सकता है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Exit mobile version