Crime in UP: यूपी के बागपत में खूनी संघर्ष में एक व्‍यक्ति की मौत, दो घायल, जानिये पूरा मामला

बागपत जिले के छपरौली कस्‍बे में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्‍य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2023, 6:03 PM IST

बागपत: बागपत जिले के छपरौली कस्‍बे में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्‍य घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि छपरौली कस्‍बे में मंगलवार देर रात दो पक्षों के लोग पुरानी रंजिश को लेकर आमने-सामने आ गये।

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडों से लैस लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में गहरी चोट लगने से गजेन्‍द्र (42) नामक व्‍यक्ति की मौत हो गयी तथा अश्‍वनी और भूदेव नामक व्‍यक्ति घायल हो गये।

शव को पोस्‍टमार्टम के लिये भेजा गया है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार करीब एक साल पहले गजेन्द्र और कस्बा के ही एक अन्‍य निवासी मोनू के बीच शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया था और तभी से दोनों पक्षों में रंजिश थी।

पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Published : 
  • 24 May 2023, 6:03 PM IST

No related posts found.