नोएडा: इकोटक-1 थाना क्षेत्र के मुरसदपुर-जगनपुर गांव के पास एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ईकोटेक-प्रथम के थाना प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुरसदपुर गांव के पास 24 साल की युवती का अधजला शव मिला। शव 80 फीसदी तक जला हुआ है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को देखकर प्रतीत होता है कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई और पहचान छिपाने के लिए शव को जला दिया गया और फिर फिर उसे ठिकाने लगा दिया गया।
उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और युवती की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

