Crime in UP: फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, युवक-युवती ने रचाई शादी, 15 दिन बाद लड़की की खौफनाक हत्या, जानिये एटा का ये सनसनीखेज मामला

उत्तर प्रदेश के एटा में सोशल मीडिया पर प्यार के परवान चढ़ने, युवक-युवती के शादी करने और फिर 15 दिन में उनके प्यार के खौफनाक अंत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2023, 4:07 PM IST

एटा: जनपद की कोतवाली अवागढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम कंटालिया से एक हैरतअंगेज और खौफनाक मामला सामने आया है। एटा में रहने वाला युवक और दिल्ली में रहने वाली युवती के बीच फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई। दोनों का प्यार परवान चढ़ा और युवक-युवती ने शादी कर ली। शादी के महज 15 दिनों बाद पति और ससुराल वालों ने युवती की हत्या कर दी और शव फूंककर फरार हो गये।  

पुलिस ने आरोपी के पति समेत उसके परिवार वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है। अभी तक मृतक युवती की पहचान पूरी तरह उजागर नहीं हो सकी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली एक लड़की और कंटालिया ग्राम के युवक आकाश शर्मा की फेसबुक पर एक दूसरे से दोस्ती हुई। दोस्ती के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने शादी कर ली। दोनों ने शादी के बाद कुछ रील भी बनाकर फेसबुक पर अपलोड किये। शादी के 15 दिन बाद ही युवक ने अपने प्यार का दर्दनाक अंत करते हुए घर वालों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक लड़की के घरवालों ने जब अपनी बेटी के बारे में पता किया तो खुलासा हुआ कि फेसबुक जिस लड़के ने आकाश शर्मा बनकर उनकी लड़की से शादी की दरअसल वह आकाश जाटव था। लड़के ने अपनी असली पहचान छुपाकर लड़की से प्यार और शादी की थी। आरोपी युवक ने फेसबुक पर फर्जी आईडी में अपना सरनेम बदलकर युवती को फंसाया था। इस जानकारी के बाद लड़की के घऱ वालों के भी होश उड़ गए।

बताया जा रहा है कि आरोपी आकाश और उसके परिवार को जब इस बात का पता चला कि लड़की के घरवालों को उनकी असली पहचान के बारे में पता चल चुका है तो उन्होंने खौफनाक साजिश रची।  
युवती के पति आकाश व उसके ससुरालियों ने शादी के मात्र 15 दिन बाद ही उसकी हत्या कर दी। आरोपी युवती के शव को जलाकर परिवार सहित फरार हो गये है।

इस वारदात के बारे में जलेसर क्षेत्र के सीओ कृष्ण मुरारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के कंटालिया गांव का है। गांव से पुलिस को एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुरालियों द्वारा हत्या करने की सूचना दी गई। आरोपी युवती के शव को जलाकर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Published : 
  • 31 December 2023, 4:07 PM IST

No related posts found.