Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: गाजियाबाद में पति ने पत्नी की हत्या कर ली सेल्फी, फिर कर लिया सुसाइड

यूपी के गाजियाबाद में शनिवार को हत्या और खुदकुशी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: गाजियाबाद में पति ने पत्नी की हत्या कर ली सेल्फी, फिर कर लिया सुसाइड

गाजियाबाद: जनपद के लोनी इलाके से हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि शुक्रवार को पत्नी की हत्या के बाद पति ने उसके शव को गोद में लेकर सेल्फी ली और फिर रिश्तेदारों को भेजकर सुसाइड कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना लोनी के थाना अंकुर विहार इलाके के शंकर विहार कॉलोनी की है। आजतक से जुड़े मयंक गौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद देहात के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि दंपति मूल रूप से एटा का रहने वाला था।

मृतक शख्स का नाम श्याम गोस्वामी है, जो लोनी में काम किया करते थे। जबकि उनकी पत्नी नोएडा में किसी निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी। दोनों के बीच कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। शुरुआती जांच के मुताबिक इसी वजह से श्याम गोस्वामी ने चुन्नी से गला घोटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

डीसीपी ने आगे बताया कि श्याम ने आत्महत्या करने से पहले रिश्तेदारों को पत्नी के शव के साथ सेल्फी भेजी थी। माना जा रहा है कि सूचना देने के लिए उसने ऐसा किया था। घटना की जानकारी पर जब छोटा भाई घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। परिजन सीढ़ी लगाकर छत पर पहुंचे। मुख्य दरवाजे को खोलकर खिड़की से देखा तो बेड पर महिला का शव और श्याम गोस्वामी का शव लटका मिला।

सूचना मिलने पर पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक ने मरने से पहले मोबाइल से अपने रिश्तेदारों को मृत पत्नी के साथ सेल्फी भी खींच कर भेजी। ऐसी आशंका है कि सूचना देने के लिए उसने ऐसा किया होगा। इसके बाद उसके परिजन भी घर पर पहुंचे। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version