Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: साइबर ठगी की रकम से सोना खरीदने वाले गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, जानिये शातिरों का ये काला कारनामा

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनसे रुपये ऐंठता और उन रुपयों के आधार पर बड़े-बड़े आभूषण कारोबारियों से सोने के सिक्के खरीद कर लाखों रुपये की ठगी करता था।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: साइबर ठगी की रकम से सोना खरीदने वाले गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, जानिये शातिरों का ये काला कारनामा

नोएडा: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनसे रुपये ऐंठता और उन रुपयों के आधार पर बड़े-बड़े आभूषण कारोबारियों से सोने के सिक्के खरीद कर लाखों रुपये की ठगी करता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने कहा कि सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर भूपेंद्र, हेमंत, सचिन तथा ध्रुव को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने दो लाख रुपये नकद तथा सोना गिरवी रखकर कर्ज देने वाली एक कंपनी में जमा तीन लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया।

उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन तथा अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ समय पहले हैदराबाद पुलिस ने भी इन लोगों को पकड़ा था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी विभिन्न लोगों से संपर्क कर उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनके खाते से रकम निकाल लेते और ‘रेजर-पे’ ऐप के माध्यम से बड़े-बड़े सुनारों से संपर्क करके उन्हें रकम हस्तांतरित करते तथा उनके यहां से सोना लेते थे।

Exit mobile version