Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: सहारनपुर में हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार, जानिये पूरी वारदात

सहारनपुर जिले के देवबंद थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पिता और छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: सहारनपुर में हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार, जानिये पूरी वारदात

सहारनपुर:  सहारनपुर जिले के देवबंद थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पिता और छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने  बताया कि पुलिस ने हत्‍यारोपी बाटू और उसके पुत्र पंकज को रविवार देर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।

इसके पहले उन्होंने बताया था कि शनिवार देर रात थाना देवबंद के ग्राम भायला निवासी बाटू ने परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी होने के दौरान अपने छोटे बेटे पंकज की मदद से बड़े पुत्र सचिन (25) की गला दबाकर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि सचिन मानसिक रूप से कमजोर था।

उन्होंने बताया कि सावित्री ने अपने पति और पंकज को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी और रविवार देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version