Crime in UP: एटा में मुठभेड़, दो पशु तस्कर और एक पुलिसकर्मी घायल, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गोकशी के मामले में वांछित दो पशु तस्करों और पुलिस के बीच रविवार को कासगंज-अमापुर मार्ग पर हुई मुठभेड़ में दो पशु तस्कर और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2023, 2:15 PM IST

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गोकशी के मामले में वांछित दो पशु तस्करों और पुलिस के बीच रविवार को कासगंज-अमापुर मार्ग पर हुई मुठभेड़ में दो पशु तस्कर और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास उस समय हुई, जब पुलिस की टीम ने एक एसयूवी को रोका।

पुलिस के अनुसार, वाहन सवार तस्करों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी, जिससे देहात पुलिस थाना में तैनात पुलिसकर्मी लोकेंद्र कुमार घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में दो पशु तस्कर-आसिफ और अंसार घायल हो गए, जबकि दो अन्य तस्कर-शमशेर और अरमान भागने में कामयाब रहे।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने पवास गांव में दो मई को गोकशी के एक मामले में वांछित इन आरोपियों के पास से देशी पिस्तौल, कारतूस और एक एसयूवी बरामद की है।

Published : 
  • 4 June 2023, 2:15 PM IST

No related posts found.