Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बांदा में मौसेरी बहन को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हालत गंभीर

यूपी के बांदा में सोमवार को युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: बांदा में मौसेरी बहन को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हालत गंभीर

बांदा: यूपी में महिलाओं पर हमले रुक नही रहें हैं। यूपी के बांदा (Banda) में रविवार की देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक शख्स (Men) ने अपनी ही मौसेरी बहन (Cousin Sister) के साथ दुष्कर्म (Rape) की कोशिश की। नाकाम होने पर उसने मौसेरी बहन पर पेट्रोल (Petrol) डालकर उसके 3 मासूम बच्चों के सामने ही जिंदा जला (Burnt) दिया। चिल्लाने की आवाज सनुकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों आग को बुझाया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां पर महिला का उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। 

मामले की जांच पड़ताल करती पुलिस 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी गांव की है। आरोपी की पहचान रामबाबू के रुप में हुई है जो बबेरू क्षेत्र का रहने वाला है। 

यह है पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अछाह गांव का रहने वाला एक रामबाबू नाम का युवक अपनी मौसी के घर पहुंचा। आरोपी ने अपनी मौसी की बेटी से छेड़छाड़ शुरू कर दी व दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जिस पर महिला ने इसका विरोध किया तो उसने पेट्रोल की बोतल खोलकर महिला के ऊपर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी और मौके से भाग निकला।

पीड़िता की मां 

नाले में कूदकर बचायी जान

वहीं महिला चींखते चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली और एक नाले में कूद गई। जिससे आग बुझ गई। वहीं महिला की मां व अन्य रिश्तेदारों को व पुलिस को पड़ोसियों ने फोन से जानकारी दी। जिसके बाद महिला के घरवाले व पुलिस मौके पर पहुंची। 

पीड़ित महिला व उसके परिजनों ने बताया कि आरोपी रामबाबू पिछले 15 दिनों से फोन से परेशान कर रहा था और उसे अपने साथ चलने को कह रहा था। महिला ने विरोध किया और फोन न करने को कहा। लेकिन वह नहीं माना।  

कुछ दिनों से मायके में रह रही थी महिला

बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से पारिवारिक झगड़ा चल रहा है। जिसके चलते वह अपने मायके में रह रही है। जहां पिछले लगभग 15 दिनों से मौसेरा भाई फोन से महिला को परेशान कर रहा था और महिला इसका विरोध कर रही थी। देर शाम जब महिला की मां घर से बाहर जब किसी काम से चली गई थी तब मौसेरा भाई महिला के घर पहुंचा और उसने इस घटना को अंजाम दे डाला।

अस्पताल में पूछताछ करती पुलिस

पुलिस का बयान 

घटना के बाबत सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला और उसके सगे मौसेरे भाई रामबाबू जो की बबेरू क्षेत्र का रहने वाला है। उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला ने नाले में कूदकर अपनी जान बचाई।  महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ ओर उसका उपचार चल रहा है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को घटनास्थल के पास से ही एक पेट्रोल की बोतल भी बरामद हुई है जिसको कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई टीमों को लगाया है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version