Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बाराबंकी में प्रेमी जोड़े के शव पेड़ से लटके मिले, क्षेत्र में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के साधारणपुर गांव में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े के शव पेड़ से लटके मिले। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: बाराबंकी में प्रेमी जोड़े के शव पेड़ से लटके मिले, क्षेत्र में हड़कंप

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के साधारणपुर गांव में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) आशुतोष मिश्रा एवं प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए दोनों शवों को

कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया साधारणपुर की रहने वाली 18 वर्षीय युवती शालिनी का गांव के ही स्वजातीय और विवाहित 22 वर्षीय युवक मंगल के साथ पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार दोनों परिवारों में विवाद भी हुआ जिसके चलते मंगल को जेल भी जाना पड़ा था।

उन्होंने बताया कि इसके बावजूद दोनों में प्रेम प्रसंग चलता रहा। बृहस्पतिवार दोपहर दोनों प्रेमी युगल अपने घर से अचानक गायब हो गए जिसके चलते दोनों परिवारों में अफरा तफरी मच गई, दोनों की काफी खोजबीन की गई पर दोनों कहीं नहीं मिले।

उन्होंने बताया कि आज दोनों के शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटके मिले।

थाना प्रभारी सुरेश पांडे ने बताया कि घटना पर पहुंचकर दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version