Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: प्रतापगढ़ में खूनी वारदात, युवकों ने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर डाली

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर थाना इलाके के एक गांव में कथित रूप से कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: प्रतापगढ़ में खूनी वारदात, युवकों ने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर डाली

प्रतापगढ़: जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर थाना इलाके के एक गांव में कथित रूप से कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के महुआर गांव में सोमवार/मंगलवार की दरमियानी रात बढ़ई तनवीर (18) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उन्‍होंने कहा कि मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येंद्र सिंह ने तनवीर के परिजनों के हवाले से बताया कि बीती रात गुफरान सहित तीन लोग तनवीर को घर से बुलाकर ले गए और उसे गोली मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और गंभीर अवस्था में तनवीर को उपचार हेतु मेडिकल कालेज ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसएचओ ने बताया कि मृतक और आरोपी आपस में दोस्त थे। उन्‍होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version