Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: प्रतापगढ़ में बाइक सवार ने महिला की चाकू घोंपकर हत्या की, जानिये पूरी वारदात के बारे में

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में बाजार जा रही एक महिला की मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हीरागंज नहर के पास चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: प्रतापगढ़ में बाइक सवार ने महिला की चाकू घोंपकर हत्या की, जानिये पूरी वारदात के बारे में

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में बाजार जा रही एक महिला की मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हीरागंज नहर के पास चाकू घोंपकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा ने बताया कि नूरपुर की रहने वाली मालती (45) अपनी बेटी सुहानी (10) के साथ बृहस्पतिवार शाम बाबागंज बाजार जा रही थी, तभी हीरागंज नहर के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

मिश्रा के मुताबिक, मालती पर हमले के दौरान उसकी बेटी सुहानी ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमारटम के लिए भेजवाया।

मिश्रा के अनुसार, हत्या के पीछे की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्यारों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version