Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बलरामपुर में युवती को चाकू मारने वाला अभियुक्त 48 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने किये ये खुलासे

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में युवती को चाकू मारने वाले अभियुक्त को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: बलरामपुर में युवती को चाकू मारने वाला अभियुक्त 48 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने किये ये खुलासे

बलरामपुर: कोतवाली देहात पुलिस ने युवती को चाकू मारने वाले अभियुक्त को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने नन्दनगर पुल के पास से दबोचा। अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली देहात में 29 अक्टूबर को वादी दशरथ पुत्र बैजनाथ ने तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री को ग्राम जुडी कुइयां मशवरा रामपुर बनघुसरा निवासी रोशन पुत्र फकरुजमा ने जान से मारने की नियत से चाकू मार दिया। 

पीड़िता के पिता का आरोप था कि मामूली बात पर रोशन ने उसके पुत्री पर जानलेवा हमला किया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई। मामले की विवेचना करते हुए उपनिरीक्षक रमन कुमार वर्मा ने 48 घंटे के भीतर ही आरोपी अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त नाजायज चाकू के साथ नन्दनगर पुल के पास गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली देहात के उपनिरीक्षक रमन कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध यादव व कांस्टेबल विजय कनौजिया ने सराहनीय कार्य करते हुए जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को 48 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version