Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बलिया में नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

बलिया जिले में गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीया एक किशोरी को कथित रूप से अगवा कर तकरीबन सात माह तक उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को एक पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: बलिया में नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

बलिया:  बलिया जिले में गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीया एक किशोरी को कथित रूप से अगवा कर तकरीबन सात माह तक उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को एक पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव की यह किशोरी 20 सितम्बर 2022 को लापता हो गयी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार bताखा पुलिस चौकी प्रभारी फूल चंद्र यादव ने रविवार को बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र से किशोरी को बरामद किया तथा अपहर्ता आशीष कुमार (24) को गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस का कहना है कि किशोरी ने बयान दिया है कि उसके पड़ोसी आशीष ने उसे अगवा कर लिया तथा उसके साथ लगातार बलात्कार किया है।

यादव ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (दुष्कर्म के लिए अपहरण ), 376 (दुष्कर्म) एवं बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराएं लगायी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी आशीष को शनिवार को बलिया की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया तथा अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Exit mobile version