Crime in UP: यूपी के मुजफ्फरनगर सो रहे किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरौर पुलिस थाना अंतर्गत सोहजनी तगन गांव में सोमवार की रात एक किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2023, 1:56 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के मंसूरौर पुलिस थाना अंतर्गत सोहजनी तगन गांव में सोमवार की रात एक किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापति ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि 50 वर्षीय किसान संदीप त्यागी का गला कटा शव आज उसके घर में पाया गया। कल रात सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 14 June 2023, 1:56 PM IST

No related posts found.