Crime In Delhi: छोटे भाई को कार से मारी टक्कर, 3KM तक बोनट पर लटकाकर घसीटा, कुचलने का किया प्रयास

दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने छोटे भाई को कार से टक्कर मार दी, जिससे वह कार के बोनट पर जा गिरा और उसे इसी हालत में बड़े भाई करीब तीन किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 October 2023, 5:33 PM IST

नयी दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने छोटे भाई को कार से टक्कर मार दी, जिससे वह कार के बोनट पर जा गिरा और उसे इसी हालत में बड़े भाई करीब तीन किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक संपत्ति विवाद को लेकर व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को टक्कर मारी।

बाहरी-उत्तरी दिल्ली इलाके में हुई इस घटना का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति चलती कार के बोनट से चिपका हुआ नजर आ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि सोनीपत में अपने परिवार के साथ रहने वाला राजेश कुमार शुक्रवार को बुराड़ी में किसी से मिलने गया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रास्ते में पुश्ता रोड के पास यातायात जाम होने के कारण वह अपनी कार से बाहर निकला। इसी बीच, राजेश का बड़ा भाई महेश अपनी एसयूवी में आया और उसे टक्कर मार दी। राजेश बोनट पर चढ़ गया और महेश करीब तीन किलोमीटर तक इसी हालत में अपनी गाड़ी चलाता रहा। ’’

यह कार तभी रुकी जब अन्य यात्रियों ने बीच बचाव किया। अधिकारी ने कहा कि इस घटना में राजेश कुमार को मामूली चोटें आईं हैं।

उन्होंने बताया कि राजेश कुमार की शिकायत के आधार पर अलीपुर पुलिस थाने में महेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 337 (दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 16 October 2023, 5:33 PM IST

No related posts found.