Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Delhi Karol Bagh: दिल्ली में एक व्यक्ति ने बच्चे के साथ कुकर्म किया, सिगरेट से दागा

मध्य दिल्ली के करोल बाग में एक खाली पड़े क्लिनिक के अंदर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो महीने से अधिक समय तक 11 वर्षीय लड़के से कुकर्म किया और उसे सिगरेट से दागा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Delhi Karol Bagh: दिल्ली में एक व्यक्ति ने बच्चे के साथ कुकर्म किया, सिगरेट से दागा

नयी दिल्ली:  मध्य दिल्ली के करोल बाग में एक खाली पड़े क्लिनिक के अंदर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो महीने से अधिक समय तक 11 वर्षीय लड़के से कुकर्म किया और उसे सिगरेट से दागा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पांच जनवरी को शिकायत मिलने के बाद 48 वर्षीय आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़ित के पड़ोसी आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह अपराध 26 दिसंबर को उस समय सामने आया जब बच्चे के परिवार के सदस्यों ने उसके निजी अंगों से खून बहता पाया।

अधिकारी ने कहा, 'उन्होंने उससे रक्तस्राव के बारे में पूछा लेकिन बच्चा डरा हुआ था और उसने आपबीती नहीं सुनाई।'

जब रक्तस्राव नहीं रुका तो परिवार के लोगों ने लड़के को 30 दिसंबर को मध्य दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

अधिकारी ने कहा, “बहुत पूछने के बाद, उसने अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि नवंबर से आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया और उसे प्रताड़ित किया।”

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बच्चे को सिगरेट से भी दागा।

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘क्लिनिक में कई जले हुए सिगरेट के टुकड़े पाए गए, जहां दो महीने तक कथित यातना और यौन उत्पीड़न का कृत्य किया गया था।’’

 

Exit mobile version