Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Delhi: हाई स्पीड SUV कार ने पुलिस कांस्टेबल को मारी टक्कर, कई फीट हवा में उछला सिपाही,Video Viral

कनॉट प्लेस इलाके में एक वाहन की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को कार ने टक्कर मार दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime In Delhi: हाई स्पीड SUV कार ने पुलिस कांस्टेबल को मारी टक्कर, कई फीट हवा में उछला सिपाही,Video Viral

नयी दिल्ली: कनॉट प्लेस इलाके में एक वाहन की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को कार ने टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि घटना 23 अक्टूबर की देर रात करीब एक बजे चेम्सफॉर्ड क्लब के निकट हुई। कांस्टेबल रवि कुमार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया और उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने कहा कि कुमार अवरोधक के निकट खड़े थे तभी काले रंग की तेज रफ्तार महिंद्रा स्कॉर्पियो उन्हें टक्कर मारने के बाद अवरोधक और एक अन्य कार से टकरा गई।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कांस्टेबल को टक्कर लगने के बाद हवा में उछलते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी राम लखन को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version