Crime In Delhi: दिल्ली में फिर कंझावला जैसा कांड, कार लूटने के बाद 200 मीटर तक ट्रैफिक के बीच कार से घसीटा, टैक्सी चालक की मौत

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक व्यस्त सड़क पर कार छीने जाने का विरोध करते हुए 43 वर्षीय एक टैक्सी चालक अपने ही वाहन के पहिये में फंस गया और कई मीटर तक घसीटे जाने से उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 October 2023, 6:26 PM IST

नयी दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक व्यस्त सड़क पर कार छीने जाने का विरोध करते हुए 43 वर्षीय एक टैक्सी चालक अपने ही वाहन के पहिये में फंस गया और कई मीटर तक घसीटे जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना मंगलवार को हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर है। वीडियो में एक कार चलती नजर आ रही है जिसके पिछले पहिये में फंसा एक व्यक्ति काफी दूर तक वाहन के साथ घिसटता नजर आ रहा है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसे रात साढ़े ग्यारह बजे बसंत कुंज उत्तर में राष्ट्रीय राजमार्ग - 8 सर्विस रोड के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली। उसने बताया कि मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी बिजेंदर के रूप में हुई है।

पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

अधिकारियों के अनुसार, संदेह है कि पीड़ित पर लूट की कोशिश के दौरान हमला किया गया होगा। हालांकि, पुलिस घटनाओं के क्रम को जोड़ने की कोशिश कर रही है।

इस घटना ने, इस साल के पहले ही दिन दिल्ली के कंझावला इलाके में एक कार के पहिये में फंसी 20 वर्षीय एक युवती को इसी तरह घसीटे जाने की याद ताजा कर दी।

Published : 
  • 11 October 2023, 6:26 PM IST

No related posts found.