Site icon Hindi Dynamite News

Crime IN Delhi: दिल्ली के भजनपुरा में अमेजन के सीनियर मैनेजर की हत्या, स्कूटी-बाइक पर सवार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मरने वाला व्यक्ति ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में वरिष्ठ प्रबंधक के तौर पर कार्य करता था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime IN Delhi: दिल्ली के भजनपुरा में अमेजन के सीनियर मैनेजर की हत्या, स्कूटी-बाइक पर सवार

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मरने वाला व्यक्ति ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में वरिष्ठ प्रबंधक के तौर पर कार्य करता था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे हुयी। उन्होंने बताया कि सुभाष विहार में पांच अज्ञात लोगों ने हरप्रीत गिल (36) और उसके दोस्त गोविंद सिंह (32) पर गोलियां चला दीं।

पुलिस ने बताया कि सिर में गोली लगने से घायल हुए गिल को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि गोविंद का उपचार चल रहा है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय तिर्की ने बताया कि गिल भजनपुरा के रहने वाले थे और अमेजन कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में काम करते थे। उन्होंने बताया कि गोली उनके सिर के दाहिनी ओर से कान के पीछे घुसी और दूसरी तरफ पार हो गई।

पुलिस ने बताया कि गोविंद भी भजनपुरा का निवासी है और ढाबे का मालिक है, उसके भी सिर में गोली लगी है और उसे लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तिर्की ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे तभी स्कूटर और मोटरसाइकिल पर पांच हमलावरों ने उन्हें रोका और गोलियां चला दी।

पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वारदात की वजह भी पता लगाई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छह टीमें गठित की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि गोलीबारी से पहले दोनों पक्षों के बीच बहस हुई थी।

गोविंद ने पुलिस को बताया कि देखने से हमलावरों की उम्र 18 से 19 के बीच लग रही थी।

पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में एक स्थानीय अपराधी माया का नाम सामने आया है और वह संदिग्धों में से एक है।

इस बीच, गिल के माता-पिता ने बेटे के लिए न्याय और उसके हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

गिल के पिता करनैल सिंह ने कहा, ‘‘हरप्रीत ने मंगलवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर अपनी मां को बताया कि वह बाहर जा रहा और बाद में खाना खाएगा। घटना के समय मेरे एक रिश्तेदार भी उसके साथ थे।’’

गिल की मां ने कहा, ‘‘मेरे बेटे की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। वह बहुत ही मेहनती था। हम चाहते हैं उसे न्याय मिले।’’

Exit mobile version