Crime in Delhi: दिल्ली में युवक की पीट-पीट कर हत्या, तीन लोग गिरफ्तार, जानिये पूरी वारदात

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 19 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2023, 4:50 PM IST

नयी दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 19 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे हुई घटना के संबंध में आरोपी रितेश (23) को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में रखा गया है।

उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए एक नाबालिग ने कैफ को पीटा और थोड़ी देर बाद अपने कुछ साथियों के साथ वापस आकर फिर से उसकी पिटाई की।

उन्होंने बताया कि युवक को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया।

सोशल मीडिया पर घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक को आरोपी क्रिकेट के बैट से पीटते हुए दिखाई देते हैं। बाद में उनमें से एक ने युवक पर पत्थर से हमला करता भी दिखता है।

Published : 
  • 10 August 2023, 4:50 PM IST

No related posts found.