Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Delhi: दिल्ली में शख्स ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, लिव-इन में रह रहा था

दक्षिणी दिल्ली में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime In Delhi: दिल्ली में शख्स ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, लिव-इन में रह रहा था

नयी दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी।

उसने बताया की आत्महत्या का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मूल निवासी राजेश तोमर (40) के रूप में हुई और वह वर्तमान में संगम विहार के बी-ब्लॉक में रह रहा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को करीब एक बजकर 23 मिनट पर पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली है।

अधिकारी के अनुसार, 'घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला, जिसके सिर पर गोली लगी थी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और उसने वहां से एक तमंचा, खाली कारतूस सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।'

पुलिस के मुताबिक, तोमर पिछले छह साल से इस इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर और उसके तीन बच्चों के साथ रह रहा था।

पुलिस ने कहा, 'सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 174 के तहत जांच जारी है और तिगरी पुलिस थाने में शस्त्र अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।'

Exit mobile version