Crime In Bihar: लूट के दौरान पेट्रोल पंप मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार के रोहतास में पेट्रोल पंप मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2020, 4:00 PM IST

रोहतास: बिहार में अपराधिक वारदात कम होनें का नाम ही नहीं ले रही है। आये दिन अपराधियों के हौसले बुलंद ही होते जा रहे हैं। ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले  के कोचस इलाके का है।

यहां सोमवार को एक पेट्रोल पंप मालिक राहुल कुमार की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्याकर दी गई। बताया जाता है कि राहुल अपने पेट्रोल पंप के पैसे को जमा करने बैंक जा रहे थे। इसी दौरान बैंक के पास ही घाट लगाये बैठे अपराधिों ने  उनसे नगद लूटने का प्रयास किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी। घटनास्थल पर ही पेट्रोल पंप मालिककी मौत हो गई। 

वहीं, इस दौरान बीच बचाव करने गए एक अन्य युवक को भी अपराधियों ने गोली मार दी। इस घटना के बाद लोगों में काफी रोष है। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। 

Published : 
  • 14 December 2020, 4:00 PM IST

No related posts found.