Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Bihar: बिहार के वैशाली में ससुरालियोंं ने काटी शख्स की जीभ, 6 लोगों के खिलाफ FIR, जानिये पूरा मामला

बिहार में एक झकझोर करने वाली घटना सामने आयी है जिसमें एक बहनोई को ससुरालियों ने पंचायत में बुलाया और उसकी जीभ काट दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Bihar: बिहार के वैशाली में ससुरालियोंं ने काटी शख्स की जीभ, 6 लोगों के खिलाफ FIR, जानिये पूरा मामला

वैशाली: बिहार के वैशाली से चाकू से एक व्यक्ति की जीभ काटने की वारदात सामने आई है। पारिवारिक विवाद के लिए पंचायत करने गए बहनोई को ससुराल वालों ने मारपीट कर उनकी जीभ काट दी। जीभ कटते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। आननफानन में स्थानीय लोगों ने घायल विनोद राय को बिदुपुर अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना चांदपुरा ओपी क्षेत्र के चैनपुर नन्हकार गाँव की है। पीड़ित बिनोद कुमार की पहचान बिष्णुपुर राजखंड निवासी के रूप में हुई है। 

पीड़ित विनोद राय ने बताया कि उसकी शाली राधा देवी की शादी चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी महेश राय के पुत्र रवि राज कुमार के साथ हुई थी। शादी के डेढ़ साल बाद रवि राज कुमार की गंभीर बीमारी से मौत हो गई। तब तक राधा एक बच्ची की मां हो चुकी थी। रवि राज कुमार की मौत के बाद राधा देवी के ससुराल वाले उसे अक्सर तंग करने लगे। इस बीच राधा देवी को परिजनों ने मायके बुला लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विनोद राय ने पुलिस को बताया कि वह अपनी शाली राधा और उसकी बेटी के भविष्य के लिए सम्पत्ति में हिस्सा की मांग को लेकर मृतक पति अशोक राय के घर पंचायत करने गए थे। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग राधा और उसकी बेटी को संपत्ति में हिस्सा देने के लिए सहमत नहीं थे।

इस दौरान पंचायत में इस बात को लेकर बिनोद राय और ससुरालियों के बीच विवाद बढ़ा और वे गाली गलौच करने लगे। विनोद राय ने गाली का विरोध किया तो महेश राय, दिनेश राय और प्रवीण कुमार तीनों ने मिलकर विनोद राय की जमकर पिटाई की और फिर जमीन पर पटककर उसकी जीभ काट दी। 

Exit mobile version