महराजगंज: पनियरा में अपराधों की बाढ़, नरकंकाल के बाद पेड़ से लटकता मिला शव

पनियरा में क्राइम की घटनाएं थमने का नाम ही नही ले रही है। नरकंकाल मामले को अभी 24 घंटे नही बीते कि एक नौजवान युवक की पेड़ से लटकती लाश मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2024, 6:53 PM IST

महराजगंज: पनियरा क्षेत्र में क्राइम अब कंट्रोल से बाहर हो रही है। अभी नरकंकाल मिलने का मामला शांत भी नही हुआ तब तक 24 घंटे के ही अंदर गुरूवार को एक नवयुवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया है।

पनियरा थाना क्षेत्र के मंसूरगंज के कोईरी टोले पर आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक 22 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से लटकता पाया गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच में जुट गई है। वहीं परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है और परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के मंसूरगंज का रहने वाला मृतक 22 वर्षीय युवक विजय चार बहनों में इकलौता था। बीती रात खाना खा कर सो गया था।

लेकिन आज सुबह जब अपने कमरे में नही मिला तो घर के सभी लोगों ने उसको खोजना शुरू किया तो घर के सामने आम के पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ शव मिला। 

परिजनों का अरोप था कि रात में एक फोन आया था उसके बाद यह कह कर सो गया कि बाद मे आएंगे। मृतक मां बाप का इकलौता पुत्र था। उसकी चार बहनें हैं और पिता विदेश में कमाने गये है। अभी घर में किसी की अभी शादी नहीं हुई है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज जांच में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है।

Published : 
  • 11 January 2024, 6:53 PM IST

No related posts found.