कपिल देव: हार्दिक पांड्या मुझसे बेहतर खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि क्रिकटर हार्दिक पांड्या और उनकी तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि वो हर मायने में उनसे बेहतर खिलाड़ी हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2017, 1:59 PM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि क्रिकटर हार्दिक पांड्या और उनकी तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि वो हर मायने में उनसे बेहतर खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि 'हार्दिक पांड्या मुझे बेहतर हैं। लेकिन उन्हें काफ़ी मेहनत करने की जरूरत है। उनमें एक महान खिलाड़ी बनने की काबिलियत और क्षमता भी है। अनके अंदर टैलंट हैं और वो एक महान खिलाड़ी बन सकते हैं।

राहुल द्रविड ने भी पांड्या की तारीफ की

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने भी पांड्या की भी तारीफ करते हुए कहा कि वो अपना नेचुरल गेम नहीं बल्कि हालात के हिसाब से खेलते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वो चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हैं तो अलग तरीके से करते हैं। ये उनकी परिपक्वता दिखाता है।
 

Published : 
  • 28 September 2017, 1:59 PM IST

No related posts found.