Site icon Hindi Dynamite News

Cricket World Cup: क्रिकेट विश्व कप को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीसीसीआई से पूछा ये बड़ा सवाल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को बीसीसीआई से पूछा कि एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के लिए मोहाली को आयोजन स्थल के रूप में क्यों नहीं चुना गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cricket World Cup: क्रिकेट विश्व कप को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीसीसीआई से पूछा ये बड़ा सवाल

चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को बीसीसीआई से पूछा कि एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के लिए मोहाली को आयोजन स्थल के रूप में क्यों नहीं चुना गया।

एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप आगामी पांच अक्टूबर से शुरू होगा।

 आईसीसी और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद से कुछ विपक्षी नेताओं ने कार्यक्रम में राजनीतिक हस्तक्षेप का संकेत दिया और आश्चर्य जताया कि अहमदाबाद को कई अन्य स्थानों की तुलना में बड़े मुकाबले वाले मैच क्यों मिल रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से सांसद तिवारी ने राजीव शुक्ला, बीसीसीआई और आईसीसी को टैग करते हुए ट्वीट किया, “विश्व कप के आयोजन स्थल के रूप में मोहाली को क्यों छोड़ दिया गया?”

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने मंगलवार को विश्वकप मुकाबले की मेजबानी करने वाले शहरों में मोहाली को शामिल नहीं किए जाने की निंदा की।

उन्होंने दावा किया कि मेजबान शहरों का चयन राजनीति कारणों से प्रेरित है। उन्होंने विश्वकप के मैच के स्थल के लिये मोहाली को शामिल नहीं किए जाने को “पंजाब के खिलाफ खुला भेदभाव” करार दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि पीसीए स्टेडियम-मोहाली के निर्माण के बाद यह पहली बार है कि विश्व कप भारत में आयोजित किया जा रहा है, इसके बावजूद शहर को किसी भी मैच के आयोजन स्थल के रूप में नहीं चुना गया है।

Exit mobile version