Site icon Hindi Dynamite News

Cricket: क्रिकेट के इस दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ने की टेस्ट से संन्यास की पुष्टि, जानिये कब लेंगे रिटायरमेंट

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट को पारंपरिक प्रारूप में अपना आखिरी मैच बताते हुए इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली ने कहा कि वह अगले साल टेस्ट श्रृंखला के लिये भारत नहीं जायेंगे । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cricket: क्रिकेट के इस दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ने की टेस्ट से संन्यास की पुष्टि, जानिये कब लेंगे रिटायरमेंट

लंदन: आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट को पारंपरिक प्रारूप में अपना आखिरी मैच बताते हुए इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली ने कहा कि वह अगले साल टेस्ट श्रृंखला के लिये भारत नहीं जायेंगे ।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला अगले साल जनवरी और मार्च में खेली जायेगी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोईन ने  कहा ,‘‘ मैं भारत नहीं जाऊंगा । टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है और इस तरह से उसे अलविदा कहने का सही समय है ।काश समय को पलट पाता ।’’

मोईन ने इंग्लैंड के लिये 68 टेस्ट में 3094 रन बनाये और 204 विकेट लिये हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे टेस्ट कैरियर में कई उतार चढाव आये । उसे बदला नहीं जा सकता । इंग्लैंड टीम में वापसी का प्रस्ताव स्वीकार नहीं करता तो हमेशा खेद रहता ।’’

36 वर्ष के मोईन ने कहा ,‘‘ मैने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया । मेरे पास खोने के लिये कुछ नहीं था ।’’

मोईन अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिये आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है ।वह पीएसएल और द हंड्रेड भी खेलते हैं ।

Exit mobile version