Site icon Hindi Dynamite News

खौफनाक: मोबाइल से मैसेज करते देखा, गुस्साये किशोर नें कुल्हाड़ी मारकर की मां की हत्या

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 17 वर्षीय एक लड़के ने अपनी मां को अपने मोबाइल फोन से किसी को मैसेज करते देख उसकी कुल्हाड़ी मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खौफनाक: मोबाइल से मैसेज करते देखा, गुस्साये किशोर नें कुल्हाड़ी मारकर की मां की हत्या

पालघर:  महाराष्ट्र के पालघर जिले में 17 वर्षीय एक लड़के ने अपनी मां को अपने मोबाइल फोन से किसी को मैसेज करते देख उसकी कुल्हाड़ी मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को वसई बस्ती के पैरोल इलाके में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मांडवी पुलिस थाने के निरीक्षक अशोक कांबले ने बताया कि लड़के को अपनी मां सोनाली गोगरा (35) के चरित्र पर संदेह था और इसको लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते थे।

अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात जब लड़का खाना खा रहा था तो उसने देखा कि उसकी मां मोबाइल फोन पर किसी को मैसेज कर रही है। लड़का नाराज हो गया। उसने एक कुल्हाड़ी निकाली और उससे अपनी मां पर कथित तौर पर वार कर दिया।

उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई तब परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद नहीं थे।

गंभीर रूप से घायल महिला को भिवंडी के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version