अखिलेश के लिए दीवानगी या सपा प्रमुख की सुरक्षा में चूक? बलिया में मंच पर युवक ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक युवक का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यश्र अखिलेश यादव के मंच तक लपकने का वीडियो सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: लोकसभा चुनाव 2024 में सातवें चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के बलिया पहुंचें। उन्होंने यहां कटरिया गांव में जनसभा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस जनसभा के दौरान एक युवक ने अखिलेश के मंच पर चढ़ने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसके प्रयास को नाकाम कर दिया। युवक भले ही अपनी कोशिश में सफल नहीं रहा, लेकिन इससे सभा में मौजूद लोगों के बीच थोड़ी हलचल जरूर मच गई। 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: बलिया में 26 मई को दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं आपसे समर्थन और सहयोग मांगने आया हूं। 10 साल से भाजपा की सरकार ने हमें और आप सभी को धोखा दिया है। अगर हम 10 साल पीछे मुड़कर देखेंगे तो इन भाजपा वालों की हर बात झूठी निकली।

देश के यही प्रधानमंत्री कहते थे कि अगर हम सत्ता में आ जाएंगे तो हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। आज डीजल-पेट्रोल तो महंगा हुआ ही है, बीज-कीटनाशक दवाईयां, खाद भी महंगी कर दी और इन्होंने बोरी से चोरी भी शुरू कर दी।"

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव से ओमप्रकाश राजभर के मिलने पर उपचुनाव को लेकर गठबंधन की अटकलें तेज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने बलिया लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पांडेय के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से वोट अपील की। उन्होंने कहा "इस बार इतनी गिनती बढ़ने जा रही है कि अभी तक का समाजवादियों का आर रिकॉर्ड टूटने जा रहा है। मैं बहुजन समाज के साथियों से कहूंगा ये लड़ाई बहुत बड़ी है, आप लोग INDIA गठबंधन की मदद कर देना। जब INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो आपकी पुरानी पेंशन बहाल करने का काम करेंगे।

हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, वहीं हम गरीबों के लिए फैसला लेंगे जिससे उन्हें सस्ते में कर्ज मिल जाए। ये चुनाव जहां हमारे आपके भविष्य का चुनाव है, ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव भी है। जो समर्थन मिला है वो भरोसा दिलाता है कि जो लोग संविधान बदलने निकले हैं उनको जनता बदल देगी।"










संबंधित समाचार