त्रिपुरा में भिड़े माकपा-भाजपा के कार्यकर्ता, 10 घायल, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

त्रिपुरा में सत्तारूढ़ (भाजपा) और विपक्षी (माकपा) के समर्थकों के बीच हुई राजनीतिक झड़प के बाद शनिवार रात खोवाई जिले के तेलियामुरा में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2022, 4:25 PM IST

अगरतला: त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थकों के बीच हुई राजनीतिक झड़प के बाद शनिवार रात खोवाई जिले के तेलियामुरा में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी।

तेलियामुरा के एसडीपीओ प्रसून कांति त्रिपुरा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि दोनों पक्षों के नेता से शांति बनाए रखने एवं कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने का अनुरोध किया गया है।

माकपा ने आरोप लगाया कि शाम को करिलोंग बाजार में पार्टी के युवा मोर्चा डीवाईएफआई के पूर्व निर्धारित नुक्कड़ बैठक पर अचानक एक रैली से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन पर पथराव शुरू कर दिया और उन पर लाठियों से हमला कर दिया।

राज्य समिति के सदस्य हेमंत कुमार जमातिया सहित कम से कम आठ माकपा कार्यकर्ता घायल हो गए और उनमें से चार को गंभीर हालत में अगरतला मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया गया।

वहीं भाजपा का आरोप है कि युवा मोर्चा के जुलूस को निशाना बनाकर माकपा की बैठक से पथराव किया गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और मारपीट हो गई। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

स्थानीय विधायक कल्याणी राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में प्रदर्शन किया।(वार्ता)

Published : 
  • 6 November 2022, 4:25 PM IST

No related posts found.