Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: ग्रामीणों ने किया गौ पूजन, नहला-धुलाकर गायों को खिलाए पकवान और फल

भटनी क्षेत्र के नोनापार गाँव में ग्रामीणों ने श्रद्धा पूर्वक तरीके से गौ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर भजन-कीर्तन के साथ गायों को नहलाकर भोजन कराया गया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

देवरिया: भटनी थानान्तर्गत नोनापार गाँव में विधि-विधान और श्रद्धा पूर्वक तरीके से गौ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने गाँव की सभी गायों को नहला-धुलाकर पूजन किया और उसके पश्चात गायों को पकवान व फल खिलाए गए।

पण्डित अजित कुमार तिवारी के दिशा निर्देशन में सम्पन्न कार्यक्रम के मौके पर लोगों ने राधे-राधे से कीर्तन करते हुए ढोल, मंजीरा आदि के साथ प्रभात फेरी निकाली, जिसमें नोनापार सहित आसपास के ग्रामीण नर-नारी और बच्चे सम्मिलित हुए। 

गौ पूजा करते पंडित के साथ अन्य लोग

वृंदावन में शिक्षा ग्रहण कर रहे अजीत तिवारी ने बताया कि धरती पर दो माँ हैं, एक जन्म देने वाली और दूसरी गौ माता। गौ माता की सेवा से बहुत बड़ा पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने ने कहा कि गौ सेवा से जीवन के समस्त उद्देश्य पूर्ण हो जाते है। 

इस अवसर पर अनिल तिवारी, गौरीशंकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 
 

Exit mobile version