Site icon Hindi Dynamite News

मवेशियों को ले जा रहे शख्स की गो-रक्षकों ने पीट-पीट कर की हत्या, दो घायल, जानिये पूरा मामला

कर्नाटक के साठनुर में मवेशियों का गैरकानूनी तरीके से परिवहन करने का आरोप लगाकर गो-रक्षकों ने एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी जबकि उसके दो अन्य साथियों पर हमला किया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मवेशियों को ले जा रहे शख्स की गो-रक्षकों ने पीट-पीट कर की हत्या, दो घायल, जानिये पूरा मामला

रामनगर (कर्नाटक): कर्नाटक के साठनुर में मवेशियों का गैरकानूनी तरीके से परिवहन करने का आरोप लगाकर गो-रक्षकों ने एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी जबकि उसके दो अन्य साथियों पर हमला किया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान इदरीश पाशा के रूप में हुई है जबकि उसके दो साथियों की पहचान इरफान और सईद जहीर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है, जब तीनों मवेशियों का परिवहन कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी गो-रक्षक पुनीत केरेहल्ली और उसके दल ने मवेशियों को गैरकानूनी तरीके से वध के लिए ले जाने का आरोप करते हुए तीनों को रोक लिया।

गो-रक्षकों ने कथित रूप से पीड़ितों को मारा-पीटा और गालियां दीं, जबकि पीड़ित उन्हें बार-बार समझाने और मवेशियों की खरीद की पर्ची दिखा रहे थे। आरोपी ने कथित रूप से तीनों से दो लाख रुपये की मांग की।

सूत्रों के अनुसार, गो-रक्षकों का विरोध कर रहे इदरीश का पीछा किया गया और उन्हें पीटा गया, बाद में उसका शव मिला। जहीर और इरफान को पकड़ लिया गया और साठनुर थाने ले जाया गया।

केरेहल्ली की शिकायत पर जहीर और उसके सहयोगियों के खिलाफ ‘कर्नाटक गो-वध निषेध और मवेशी संरक्षा कानून, पशुओं के साथ क्रूरता निषेध कानून, मवेशी परिवहन कानून और मोटर वाहन कानून’ के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को इदरिश की मौत का पता चला।

इदरीश के परिजनों ने शनिवार को गो-रक्षकों के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्हें उसकी मौत का जिम्मेदार बताया, इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। लेकिन, पुलिस की हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गयी।

पुलिस ने केरेहल्ली और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की हत्या तथा अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version