Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19 in Delhi: दिल्ली में फिर कोरोना की दहशत, 24 घंटे में 5481 नए मामले, 3 लोगों की मौत

देश के साथ ही राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के कारण भय का माहौल बनने लगा है। हर रोज कोरोना के नये मामलों में उछाल दर्ज की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid-19 in Delhi: दिल्ली में फिर कोरोना की दहशत, 24 घंटे में 5481 नए मामले, 3 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश के साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 37 हजार से भी ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए है। वहीं राजधानी दिल्ली में दूसरे दिन भी कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल दर्ज की गई। दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5481 नए मामले सामने आए हैं।

मंगलवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में , पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5481 नए मामले दर्ज हुए जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 8.37% पर पहुंच गई है। इस जानलेवा वायरस से 3 मौत भी हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 1575 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस समय अस्पतालों में 531 मरीज भर्ती भी हैं। वहीं, होम आइसोलेशन में 8593 मरीज हैं। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 14,889 तक पहुंच गई है, जो भी 7 महीने में सबसे ज्यादा है। 

इससे पहले 16 मई को कोविड के 6456 केस सामने आए थे। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37 फीसदी तक पहुंच गई है, जो पिछले सात माह में सबसे ज्यादा दर्ज हुई संक्रमण दर है। इससे पूर्व 17 मई को संक्रमण दर 8.41 दर्ज की गई थी। बता दें कि 27 मई को सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 16,378 था।

Exit mobile version