Site icon Hindi Dynamite News

Covid Scam: मुंबई की पूर्व महापौर पेडणेकर अपराध शाखा के सामने दूसरी बार पेश

मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों के शवों के लिए बैग खरीदने में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में बुधवार को इस सप्ताह दूसरी बार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid Scam: मुंबई की पूर्व महापौर पेडणेकर अपराध शाखा के सामने दूसरी बार पेश

मुंबई: मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों के शवों के लिए बैग खरीदने में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में बुधवार को इस सप्ताह दूसरी बार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि पेडनेकर पूर्वाह्न करीब 11 बजे दक्षिण मुंबई में ईओडब्ल्यू के कार्यालय पहुंचीं।

इससे पहले, पेडनेकर सोमवार को ईओडब्ल्यू के सामने पेश हुई थीं, तब पुलिस ने उनसे दो घंटे तक पूछताछ की थी।

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाख (ईओडब्लू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश) सहित विभिन्न धाराओं के तहत पेडनेकर और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

शिकायत में महामारी के दौरान बीएमसी द्वारा संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों के शवों के लिए बैग, दूसरे लोगों के लिए मास्क व अन्य वस्तुओं की खरीद और स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रबंधन में अनियमितता व धनराशि का गलत तरीके से प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है।

पेडनेकर नवंबर 2019 से मार्च 2022 तक महापौर रही थीं।

Exit mobile version