Covid 19 Update: भारत में कोविड-19 के 97 नये मामले सामने आए

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 97 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 537 हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2023, 3:55 PM IST

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 97 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 537 हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से जान वाले लोगों की कुल संख्या 5,32,028 पर स्थिर है।

आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,49,97,917 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,65,352 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण को मात देने वालों की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,67,69,301 खुराक दी जा चुकी हैं।

Published : 
  • 13 September 2023, 3:55 PM IST

No related posts found.