अलवर: राजस्थान के अलवर में जीआरपी थाना क्षेत्र के शांतिकुंज एफसीआई गोदाम के समीप रेलगाडी की चपेट में आने से भाई बहन की मौत हो गई।
जीआरपी थाना प्रभारी मोहन सिंह गुर्जर ने बताया कि गुरुवार सुबह थाने पर स्टेशन मास्टर से सूचना मिली की साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक लड़का और एक लड़की की मौत हो गई है और दोनो के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए है।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनां के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतकों की पहचान पूजा और उसके भाई का नाम मुकेश के रूप में हुई। दोनों आपस में चचेरे भाई बहन है और यह टहला थाना क्षेत्र लाडाका गुहाड़ा के रहने वाले हैं। (वार्ता)