Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: अदालत ने दो हत्यारोपियों को सुनायी ये कठोर सजा, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की स्थानीय अदालत ने महिला की हत्या के जुर्म में दो आरोपियों काे दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी और पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: अदालत ने दो हत्यारोपियों को सुनायी ये कठोर सजा, जानिये पूरा मामला

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की स्थानीय अदालत ने महिला की हत्या के जुर्म में दो आरोपियों काे दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी और पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार जौनपुर जिले बरसठी थाना क्षेत्र निवासी दिनेश सेठ ने कटरा कोतवाली थाने में 13 जनवरी 2008 को मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या कर दी है।

तहरीर के आधार पर कटरा कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों भरतलाल और शंकरलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था और दोनों आरापियों को जेल भेज दिया था। (वार्ता)

Exit mobile version