नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल ने 30,438 करोड़ रुपये की खान विकास व संचालन (एमडीओ) परियोजना का ठेका पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘झारखंड के धनबाद जिले के झरिया कोयला क्षेत्रों में स्थित तसरा ओपनकास्ट परियोजना के विकास व संचालन का ठेका पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (पीएमपीएल) – पीसी पटेल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के गठजोड़ को दिया जा रहा है।’’
पीएमपीएल के पास इसकी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी, जबकि पीसी पटेल इंफ्रा के पास 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अनुबंध की अवधि 28 वर्ष है, जिसमें दो साल की विकास अवधि शामिल है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जा किशोर बाबू ने कहा कि इस परियोजना से कंपनी की पहले से मजबूत ‘ऑर्डर बुक’ और मजबूत होगी। इससे ऑर्डर बुक में विविधता लाने में मदद मिलेगी।