Site icon Hindi Dynamite News

नये कारोबारी मॉडल को अपनाना चाहती देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी, जानिये पूरी योजना

सार्वजनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) एक नए तरह के कारोबारी मॉडल को अपनाना चाहती है जिसके तहत वह कंपनियों को तैयार इस्पात उत्पादों की आपूर्ति करने के बदले उनसे कार्यशील पूंजी या एक या अधिक कच्चे माल की आपूर्ति लेगी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नये कारोबारी मॉडल को अपनाना चाहती देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी, जानिये पूरी योजना

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) एक नए तरह के कारोबारी मॉडल को अपनाना चाहती है जिसके तहत वह कंपनियों को तैयार इस्पात उत्पादों की आपूर्ति करने के बदले उनसे कार्यशील पूंजी या एक या अधिक कच्चे माल की आपूर्ति लेगी।

आरआईएनएल ने कंपनियों से इस बारे में रुचि पत्र आमंत्रित किए हैं। वह इस्पात की आपूर्ति के लिए ऐसी कंपनियों के साथ साझेदारी करना चाहती है जिनकी दिलचस्पी इस्पात या इस्पात निर्माण में काम आने वाले कच्चे माल में है।

आरआईएनएल ने नोटिस में कहा है कि उसका संभावित साझेदार कोकिंग कोल/बीएफ कोक, लौह अयस्क जैसी एक या अधिक कच्चे माल की आपूर्ति करके अपना योगदान दे सकता है और बदले में परस्पर सहमति वाले नियम-शर्तों के अनुसार इस्पात उत्पाद ले सकता है।

इसमें कहा गया कि जो भी कंपनी साझेदारी करना चाहती है वह इस्पात निर्माण या इस्पात निर्माण में काम आने वाले कच्चे माल का कारोबार करने वाली होना चाहिए। रुचि पत्र जमा करवाने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल, 2023 है।

 

Exit mobile version