Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई। 

सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना हो रही है।

राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। राज्य में 78 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया। 

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 78 मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अर्धसैनिक बलों की 187 कम्पनियां तैनात की गई हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय पुलिस और पीएसी को भी तैनात किया गया है।

राज्य के सभी 78 मतगणना केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है और इस दौरान पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है, जो मतगणना पर पैनी नजर रख रहे हैं।  (आईएएनएस)

Exit mobile version