Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन से फंसे श्रमिकों के बाहर आने की उल्टी गिनती शुरू, जानिये ये ताजा अपडेट

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग 17 दिन से फंसे हुए 41अब किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं। 17 दिनों बाद पहली बार खुले आसमान के सांस ले सकेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन से फंसे श्रमिकों के बाहर आने की उल्टी गिनती शुरू, जानिये ये ताजा अपडेट

उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग 16 दिन से फंसे हुए 41अब किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं। पाइप के जरिये सुरंग के अंदर तक का पहुंच मार्ग बनकर तैयार हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि थोड़ी ही देर में श्रमिक एक-एक कर बार आ सकेंगे और 17 दिनों बाद पहली बार खुले आसमान के सांस ले सकेंगे। 

सुरंग के मुहाने पर हलचल तेज हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी, मेडिकल टीम, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम समेत कई अफसर मौके पर मौजूद है और 41 एंबुलेंसों को तैयार रखा गया है।

मजदूरों के परिजनों को भी सुरंग के पास बुलाया गया है। श्रमिकों को यहां से सीधे अस्पताल ले जाया जायेगा।

बचाव कर्मियों ने सुरंग में मलबे में 60 मीटर तक ड्रिलिंग का काम मंगलवार दोपहर तक पूरा कर लिया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि मलबे में से बचाव पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और सुरंग में पिछले 16 दिन से फंसे हुए 41 मजदूरों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा।

सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था और 41 मजदूर इसके अंदर फंस गए थे।

Exit mobile version