कोरोना वायरस ने छीना यूपी के वरिष्ठ आईएएस दीपक त्रिवेदी को, रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले हुआ निधन

मूल रुप से राजस्थान के भरतपुर के निवासी और उत्तर प्रदेश कैडर के 1985 बैच के आईएएस दीपक त्रिवेदी का कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया है। उनको 30 अप्रैल को सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होना था, उसके ठीक एक दिन पहले नियती ने जिंदगी से ही छीन लिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2021, 10:50 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष, 1985 बैच के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी और राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का कोरोना संक्रमण से आज सुबह निधन हो गया है। वे इलाज के लिए पिछले कई दिनों से राजधानी के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे।

क्या आम क्या खास हर कोई इन दिनों कोरोना की भेंट चढ़ रहा है। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना की चपेट में राज्य सरकार के डेढ़ दर्जन से ज्यादा आईएएस-आईपीएस अधिकारी आ चुके हैं। 

राज्य में कोरोना संक्रमण शहरों से होते हुए गांवों तक पहुंच चुका है। तमाम लोग ऐसे हैं जो इसके बढ़ने के पीछे राज्य में जारी पंचायत चुनावों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इन सब हालात के बावजूद भी पंचायत चुनाव नहीं रोके गये और तो और हाईकोर्ट ने प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने को कहा जिसे भी राज्य सरकार ने नहीं माना और सु्प्रीम कोर्ट से स्टे ले लिया। ऐसे में लोग राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।

Published : 
  • 29 April 2021, 10:50 AM IST

No related posts found.