Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र में कोरोना बेलगाम, हजार के पार हुए नए मामले, देखिये आंकड़ो की ताजा रिपोर्ट

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,100 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र में कोरोना बेलगाम, हजार के पार हुए नए मामले, देखिये आंकड़ो की ताजा रिपोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,100 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,58,393 हो गई, जबकि संक्रमण से चार लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,489 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,102 हो गयी है।

इससे पहले, मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए मामले सामने आए थे जबकि छह मरीजों की मौत हुई थी। राजधानी मुंबई में बुधवार को 234 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,112 मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 80,03,802 हो चुकी है।

Exit mobile version