Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19 Alert: सिक्किम में बढ़ रहे कोरोना के मामले, सरकार ने लोगों से की ये अपील

सिक्किम सरकार ने बृहस्पतिवार को परामर्श जारी कर राज्य और देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को कहा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid-19 Alert: सिक्किम में बढ़ रहे कोरोना के मामले, सरकार ने लोगों से की ये अपील

गंगटोक: सिक्किम सरकार ने बृहस्पतिवार को परामर्श जारी कर राज्य और देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को कहा।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सिक्किम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई।

विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण से अब तक 43,064 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा, 'हमेशा एक फेस मास्क पहनें। हाथों की सफाई करें/बार-बार हाथ धोएं। छींकने या खांसते समय अपने नाक और मुंह को ढक लें। भीड़भाड़ और खराब हवादार वाली जगहों से बचें। कोई भी लक्षण दिखने पर, खुद को पृथक कर जांच करवाएं।'

Exit mobile version