Site icon Hindi Dynamite News

Coolie No 1 Trailer: वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली न. 1’ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, देखें VIDEO

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस सारा अली की फिल्म 'कुली न. 1' का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें धांसू Trailer।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Coolie No 1 Trailer: वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली न. 1’ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, देखें VIDEO

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस सारा अली की फिल्म 'कुली न. 1' का धमाकेदार ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म का यह ट्रेलर कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है।

रिलीज होते ही यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर टैंड कर रहा है, वहीं लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। बता दें कि ट्रेलर में वरुण धवन और सारा अली के बीच शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इस मूवी मे वरुण धवन कई अलग-अलग किरदार में नजर आने वाले हैं।

वहीं ट्रेलर में वरुण धवन का कॉमिक टाइमिंग भी काफी कमाल का दिखाई दे रहा है। फिल्म के ट्रेलर देखने से पता चलता है कि यह फिल्म पूरी तरह से गोविंदा की 'कुली नं. 1' की कॉपी है। इस मूवी में एक्टर परेश रावल भी हैं जो  सारा अली खान के पिता का किरदार निभा रहे हैं। वहीं जॉनी लीवर भी शानदार कॉमेडी करते हुए दिखाई दिए हैं।

फिल्म में वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल के अलावा जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव सहित अन्य कलाकार दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी। 

Exit mobile version