Site icon Hindi Dynamite News

झारखंड में कांग्रेस की संभावनाएं बेहतर हैं : गुलाम अहमद मीर

कांग्रेस की झारखंड इकाई के नवनियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को कहा कि राज्य में पार्टी की संभावनाएं बेहतर हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झारखंड में कांग्रेस की संभावनाएं बेहतर हैं : गुलाम अहमद मीर

रांची: कांग्रेस की झारखंड इकाई के नवनियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को कहा कि राज्य में पार्टी की संभावनाएं बेहतर हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर मीर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘झारखंड की अपनी इस यात्रा के दौरान मेरी प्राथमिकता पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रतिक्रियाएं लेना और उनसे बात करना होगी। इसके बाद हम भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेंगे।’’

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव दो दिन की झारखंड यात्रा पर हैं, जहां वह जिला अध्यक्षों एवं अन्य नेताओं सहित राज्य के शीर्ष पार्टी नेताओं के साथ कई दौर की बैठकें करेंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर मीर ने कहा कि वह पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड में कांग्रेस की संभावनाएं बहुत बेहतर हैं।’’

कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राज्य कैबिनेट मंत्रियों बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने हवाई हड्डे पर मीर का गर्मजोशी से स्वागत किया।

पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि वह मंगलवार शाम को कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्षों और प्रभारियों से मुलाकात करेंगे।

 

Exit mobile version