Site icon Hindi Dynamite News

नीतीश ने धोखा दिया, हमें इस साठगांठ की भनक लग चुकी थी: राहुल गांधी  

नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने कहा कि सत्ता के लिए व्यक्ति कुछ भी कर सकता है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नीतीश ने धोखा दिया, हमें इस साठगांठ की भनक लग चुकी थी: राहुल गांधी  

नई दिल्ली:  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार मुझसे मिले थे, उन्होंने हमें धोखा दिया है। राहुल गांधी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि 3-4 महीने पहले हमें इस साठगांठ की भनक लग चुकी थी। अपने स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ भी कर रहा है। सत्ता के लिए कोई कुछ भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें: मंदसौर जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गिरफ्तार

बता दें कि तेजस्वी यादव पर लगातार लग रहे आरोपों के बीच नीतीश ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

दोनों के बीच 40 मिनट की हुई थी मुलाकात

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने से पहले शनिवार को नीतीश ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। दोनों में बिहार की राजनीति और महागठबंधन के भविष्य पर बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव के बाद पहली बार राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने साझा किया मंच, राष्ट्रपति चुनाव के ऐन पहले मिले यूपी को लेकर नये समीकरणों के संकेत

महागठबंधन में दरार के बीच नीतीश की राहुल से इस मुलाकात पर सबकी नजर थी। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई।

Exit mobile version