महराजगंज: फरेन्दा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस व सपा के संयुक्त प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और राज्य सभा के सांसद प्रमोद तिवारी पहुंचे। यहां उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल, पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद अरशद भी मौजूद रहे।
राजबब्बर ने अपने भाषण में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी को गरीबों को बर्बाद करने का कोई अधिकार नही है। उन्होंने गरीबो की कमाई को रद्दी बनाने का काम किया।