मंगलुरु: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को “डूबता जहाज” बताते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने शनिवार को कहा कि सत्ताधारी पार्टी की “ध्रुवीकरण की राजनीति” इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में काम नहीं करेगी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पिछले चार वर्षों के शासन के दौरान अपने सभी वादों को पूरा करने में विफल रही है, खासकर ऊर्जा क्षेत्र में।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस नेता ने कहा, “भाजपा सरकार राज्य में डूबता जहाज है। लोगों को बदलाव की जरूरत है और वे इस बार कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट जनादेश देंगे।”
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के सभी प्रमुख शहरों में अनिर्धारित बिजली कटौती जारी है और सरकार “सौभाग्य” योजना के तहत हर घर को बिजली कनेक्शन तथा सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रही है।
सपरा ने कहा कि 2013 से 2018 तक कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान कर्नाटक की बिजली की स्थापित क्षमता में 97 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, लेकिन भाजपा के शासन के तहत इसमें केवल नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और नतीजा 13 मई को आएगा।
सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जद(एस) भी जीत की संभावनाएं निखारने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा।